जयपुर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को राजस्थान के जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के भीतर और बाहर कुछ ताकतें ऐसी हैं जो भारत की प्रगति को पचा नहीं पा रही हैं, यह ताकतें देश को विभाजित करने का षडयंत्र रच रही हैं. इस जौरान राष्ट्रपति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर राष्ट्र-विरोधी षडयंत्र को बेअसर करने के लिए एक साथ आकर काम करें.
उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा कि भारत अब एक सक्षम राष्ट्र ही नहीं, बल्कि यह लगातार आगे बढ़ते हुए अजेय वृद्धि कर रहा है. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्यसभा में विपक्षी दलों ने धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी के कार्यालय में एक अविश्वास प्रस्ताव दायर किया, जिसमें उपराष्ट्रपति धनखड़ को हटाने की मांग की गई है. विपक्ष ने आरोप लगाया कि धनखड़ राज्यसभा की कार्यवाही में अत्यंत पक्षपाती तरीके से संचालन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘आप हैंडसम और लेडी किलर हैं…’ TMC सांसद के बयान पर गर्म हुआ लोकसभा का माहौल, सिंधिया बोले- बर्दाश्त नहीं करूंगा
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि भारत समूह से संबंधित सभी दलों के पास राज्यसभा के सभापति के खिलाफ औपचारिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, क्योंकि वे राज्यसभा की कार्यवाही का संचालन अत्यंत पक्षपाती तरीके से कर रहे हैं. यह कदम संसदीय लोकतंत्र के हित में उठाया गया है.