नई दिल्ली: आज गुरुवार को लोकसभा में आपदा प्रबंधन संशोधन बिल 2024 पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. यह विवाद तब शुरू हुआ जब बनर्जी बिल पर बोल रहे थे और सिंधिया ने उनकी बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इनके चेहरे पर खलबली मची हुई है. इसी बात पर बनर्जी नाराज हो गए और उन्होंने सिंधिया पर तीखा हमला किया.
बनर्जी ने सिंधिया के खिलाफ कई निजी टिप्पणियां कीं, जिसमें उन्होंने कहा, ‘आप सुंदर हैं, बहुत हैंडसम हैं, आप लेडी किलर हैं, क्या सोचते हैं कि आप महाराजा की फैमिली से हैं तो सबको छोटा बनाएंगे?’ बनर्जी ने यह भी कहा कि सिंधिया ने उनके बारे में ‘चेहरे’ से संबंधित टिप्पणी की, जो उन्हें अपमानजनक लगी.
इस पर सिंधिया ने भी पलटवार किया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अनुमति लेकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बनर्जी ने निजी टिप्पणी की है, मेरा हक है जवाब देने का. मैं इस देश का प्रजातांत्रिक नागरिक हूं और जो मैं हूं, वो मेरी मेहनत और जनता के आशीर्वाद से हूं. अगर मेरे परिवार पर इस तरह के आरोप लगाए जाएंगे, तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा.
सिंधिया ने आगे कहा कि अगर कोई सदन की गरिमा के खिलाफ बोलेगा तो हम भी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दोनों नेताओं से शांत रहने की अपील की और कहा कि दोनों को सदन की मर्यादा का पालन करना चाहिए. उन्होंने दोनों सांसदों से विषय पर ही चर्चा करने का अनुरोध किया.
यह भी पढ़ें: संजय मल्होत्रा ने संभाली RBI गवर्नर की जिम्मेदारी, 3 साल का होगा कार्यकाल
हालांकि, जब बनर्जी ने फिर से बोलने की कोशिश की, तो उन्होंने सिंधिया पर हमले जारी रखे. उन्होंने कहा कि आप महाराज की फैमिली से आते हैं, तो क्या कुछ भी बोल सकते हैं? इस पर कुछ देर तक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कल्याण बनर्जी के बीच जमकर नोकझोंक हुई. जिसके चलते लोकसभा में कुछ देर तक हलचल की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसको देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही को आधे घंटे तक के लिए स्थगित कर दिया.