बस्ती: सीएम योगी आज गुरुवार को बस्ती जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कर्मा देवी समूह के 15वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया. सीएम योगी ने छात्रों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में बोली जाने वाली सभी भाषाएं देश की एकता का प्रतीक हैं और इनकी जननी संस्कृत है.
सीएम योगी ने कहा कि देश में जितनी भी भाषाएं हैं, वह भारत की एकता की प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को देश में बोली जाने वाली सभी भाषाओं की बेसिक जानकारी देनी चाहिए. अगर आप महाराष्ट्र जा रहे हैं तो आप को मराठी की जानकारी होनी चाहिए. यदि आप तमिलनाडु जा रहे हैं तो आप को तमिल भाषा की सामान्य जानकारी हो. इसी प्रकार से यदि आप बंगाल जा रहे हैं तो आप को थोड़ी बहुत बंगाली भी आनी चाहिए. सीएम ने कहा कि सीखने में क्या बुराई है. पढ़ाई करने के साथ-साथ एक घंटे की अतिरिक्त क्लास भी लग सकती है.
भारत में जितनी भी भाषाएं हैं, भारत की एकता की प्रतीक हैं… pic.twitter.com/2W3ivFwq4W
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 11, 2024
सीएम योगी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारत में बोली जाने वाली सभी भाषाएं देश की एकता का प्रतीक हैं. देश में बोली जाने वाली सभी भाषाओं की जननी संस्कृत है. सीएम योगी ने कहा यदि हम थोड़ा भी इस पहल को लेकर प्रयास करते हैं, तो यह एक भारत और श्रेष्ठ भारत का बेहतरीन उदाहरण हो सकता है.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत चार लाख जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ, पिछड़े वर्ग को मिला सबसे अधिक लाभ
आगे सीएम योगी ने दुनिया में बढती भारत की धमक पर बोलते हुए कहा कि 2014 से 2024 के बीच हमारा देश विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. यह विरासत और विकास का अद्भुत समन्वय है. आज दुनिया भारत के महत्व को समझ रही है और सम्मान दे रही है. इस सम्मान को और बढाने के लिए हर भारतवासी को अपने आप को तैयार करना होगा.