लखनऊ; अपना दल की अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, चुनाव दर चुनाव हार रहे कांग्रेस की अगुवाई वाला इंडिया ब्लॉक का नया शिगूफा है. सारा सियासी नाटक, मुद्दा विहीन इंडिया ब्लॉक का मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है.
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विपक्ष ने साबित कर दिया है कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वे संसदीय परंपराओं की बलि चढ़ा सकते हैं. अनैतिकता की सारी सीमाएं वह लोग लांघ सकते हैं.
सरकार शुरू से ही हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है. विपक्ष की सहमति से संविधान अंगीकार करने की 75वीं वर्षगांठ पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा पर सहमति बनी है.
यह भी पढें: संजय मल्होत्रा ने संभाली RBI गवर्नर की जिम्मेदारी, 3 साल का होगा कार्यकाल
उन्होंने कहा कि संभल हिंसा समेत कई अन्य मुद्दे भी विपक्ष ने उठाए, बावजूद इसके हर दिन संसद की कार्यवाही ठप करना और अब सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना शर्मनाक है. सभी को स्वीकार करना होगा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत हंगामा करने की नहीं चर्चा करने की जगह है.