कानपुर: जिले से लव जिहाद का एक नया मामला सामने आया है. यहां रहने वाले इमरान नाम के युवक ने एक महिला से पहले गोल्डी बनकर दोस्ती की. फिर उसे अपने प्रेमजाल फंसा कर शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसने चोरी से अश्लील वीडियो भी बना ली. जिसे वायरल करने की धमकी देते हुए आरोपी ने पीड़िता पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला. लेकिन जब महिला ने शादी करने की बात कही तो वह लापता हो गया. अब मामला थाने पहुंच गया है.
लव जिहाद का यह पूरा मामला कानपुर जिले के जूही थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक ब्यूटी पार्लर संचालिका ने थाने में इमरान नाम के एक युवक पर रेप करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि पीड़िता के ब्यूटी पार्लर के पास इमरान नाम का एक युवक बेल्ट की दुकान लगाता है. उसने पीड़िता से अपना नाम गोल्डी बताकर पहले जान-पहचान बढाई. फिर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर शरीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना ली.
यह भी पढ़ें: साइबर ठगों ने महिला को 5 घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट, 1.40 लाख ठगे, जानिए क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि इमरान ने महिला को उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. लेकिन जब पीड़िता ने उससे शादी करने की बात कही तो वह फरार हो गया. जब कई दिनों तक गोल्डी लापता रहा तो महिला ने उसके बारे में जानकारी इकट्ठा की. इस दौरान उसे पता चला की जिसे वह गोल्डी समझ रही है, असल में वह इमरान है. सच्चाई पता चलने के बाद महिला थाने पहुंची, लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद उसने एडिशनल सीपी हरीश चंदर के कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. एसीपी के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच प्रारंभ कर दी है.