New Delhi: संजय मल्होत्रा ने आज गुरुवार को देश के 26वें RBI गवर्नर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. उनका यह कार्यकाल 3 वर्षों के लिए होगा. आज सुबह करीब 11.30 बजे, अब तक RBI गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाल रहे शशिकांत दास ने संजय मल्होत्रा को कार्यभार सौंपा. अब उनके ऊपर देश की अर्थव्यस्था को मजबूत करने की जिम्मेदारी होगी. आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा अभी तक देश के राजस्व सचिव के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
संजय मल्होत्रा ने अगले 3 वर्षों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 26वें गवर्नर का कार्यभार संभाला
सोर्स: RBI pic.twitter.com/1XH4klA2ou
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2024
डॉ शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर, 2024 को समाप्त हो गया था. उन्होंने 6 वर्षों तक आरबीआई गर्वनर के रूप में कार्य किया. उनके कार्य को देखते हुए मोदी सरकार ने उन्हें लगातार दो बार गर्वनर की जिम्मेदारी सौंपी. माना जा रहा था एक बार फिर से वित्त मंत्रालय उनके कार्यकाल का विस्तार कर सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले ही संजय मल्होत्रा के नाम का प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया था.
कौन हैं संजय मल्होत्रा?
संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वह बिजली, सूचना प्रौद्योगिकी और वित्त जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों में कार्य कर चुके हैं. इसके पहले वह वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे. मोदी सरकार ने वित्तीय कार्य में मल्होत्रा के अनुभव को देखते हुए उन्हें RBI गवर्नर जैसी बड़ी जिम्मेदारी दी है. संजय मल्होत्रा आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस में स्नातक हैं. वह 1990 में यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद आईएएस अफसर बने थे.