लखनऊ: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के खिलाफ लखनऊ में हिंदूवादी संगठनों ने जन आक्रोश रैली निकाली. बांग्लादेश हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित हुए. प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), गायत्री परिवार, इस्कॉन मंदिर, जैन और बौद्ध समाज, भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता शामिल हुए.
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लिए हुए थे, जिन पर ‘हिंदू लड़ेगा और जीतेगा’, ‘हिंदू भागेगा नहीं, छिपेगा नहीं’ जैसे नारे लिखे थे. प्रदर्शन का उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाना था और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील करना था. प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने की भी मांग की. प्रदर्शन के दौरान लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया. रैली के मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया.
लखनऊ विश्व विद्यालय से हजरतगंज तक निकाली गई रैली
रैली का आयोजन लखनऊ विश्व विद्यालय से प्रारंभ हुआ. पहले यहां बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ साधु-संत एकत्रित हुए. इस दौरान कई वक्ताओं ने लोगों को संबोधित करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता व्यक्त की. फिर हजारों की तादाद में लोगों ने एलयू से हजरतगंज तक रैली निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया.