नई दिल्ली: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने एक बार फिर हिंदुत्व और हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है. पहले हिंदुत्व को एक बीमारी बताने के बाद, अब उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि इस्लाम के नाम पर हिंसा के कारण इस्लामोफोबिया फैला, और अब हिंदू धर्म (हिंदुत्व नहीं) भी उसी स्थिति में है, जहां इसका दुरुपयोग अल्पसंख्यकों को मारने और उन पर अत्याचार करने के लिए किया जा रहा है.
इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि इस्लाम के नाम पर की गई संवेदनहीन हिंसा ही सबसे पहले इस्लामोफोबिया का कारण बनी. आज हिंदू धर्म (हिंदुत्व नहीं) भी खुद को ऐसी ही स्थिति में पाता है जहां इसका इस्तेमाल और दुरुपयोग अल्पसंख्यकों को मारने और उन पर अत्याचार करने के लिए किया जा रहा है. जो सच है, उसे कहने में क्या हिचकिचाना.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को एक ‘बीमारी’ बताया था, जिसके बाद राजनीति गरमा गई थी. बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने उनकी गिरफ्तारी की मांग तक कर दी थी. बता दें कि यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ था, जब शिरीन खान नामक एक यूजर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था.
यह भी पढ़ें: जनता की राय: महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा का शर्मनाक बयान, सनातन का किया अपमान!
इल्तिजा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें दोनों ही सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि मुफ्ती के इस बयान के बाद एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. इल्तिजा के बयान पर विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.