बेंगलुरु: देश में महिलाओं को लेकर बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग किस प्रकार से होता है, इसी से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है. यह घटना यूपी के जौनपुर और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से जुड़ी है. दरअसल, यूपी के रहने वाले अतुल सुभाष बेंगलुरु में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में डीजीएम के पद पर काम कर रहे थे. उनकी शादी कुछ वर्षों पूर्व जौनपुर की रहने वाली निकिता सिंघानिया से हुई थी.
कुछ दिनों तक दोनों के बीच सब ठीक रहा. लेकिन फिर अनबन बढने लगी. जिसके चलते निकिता अपने पति अतुल को छोड़कर जौनपुर वापस चली आई. यहां पहुंचकर उसने अपने पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित कई केस दर्ज करवा दिए. इन्ही केसों से परेशान होकर अतुल सुभाष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन इससे पहले उन्होंने जो वीडियो बनाया और सुसाइट नोट लिखा वह चर्चा का विषय बना हुआ है.
मृतक अतुल सुभाष ने बेंगलुरु स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. लेकिन इससे पहले उन्होंने 40 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा और करीब 1 घंटा 30 मिनट की वीडियो भी बनाई. अतुल ने वीडियो में बताया कि उसकी मौत की जिम्मेदार पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघिया और ससुर सुशील सिंघानिया हैं. मृतक सुभाष ने वीडियो में बताया कि एक षडयंत्र के तहत उसे और उसके परिवार को झूठे केसों में फंसाया गया.
अतुल ने अपनी सुसाइड वीडियो में बताया कि उसे साल भर में कंपनी से सिर्फ 23 छुट्टियां मिलती हैं. लेकिन कई केसों के चलते उसे बीते 2 सालों में 120 तारीखें मिली हैं. जिसमें से करीब 40 बार खुद बेंगलुरु से जौनपुर आना पड़ा है. साथ ही उसके माता-पिता और भाई को भी बार-बार कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते हैं. सुभाष ने वीडियो में यह भी बताया कि कई बार कोर्ट में सुनवाई नहीं होती तो कई बार हड़ताल और जज के न आने के चलते सुनवाई टल जाती है.
वीडियो में पत्नी पर क्या लगाए आरोप?
अतुल ने अपने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी पर फर्जी केस लगाने के आरोप लगाए. उसने लिखा कि पत्नी निकिता ने 6 केस लोवर कोर्ट और 3 केस हाई कोर्ट में कर रखे हैं. इनमें दहेज उत्पीड़न, हत्या, अननेचुरल सेक्स, घरेलू हिंसा जैसे आरोपों से जुड़े मामले हैं. अतुल के मुताबिक, इन आरोपों में ऐसी धाराएं लगाई गई थीं, जिनमें बेल मिलना मुश्किल था.
एक मामले में निकिता ने अतुल पर आरोप लगाया कि उसने और ससुराल वालों ने 2019 में उसके पिता से दहेज के लिए 10 लाख रुपये मांगे थे, जिसके चलते उसे पिता की मौत हो गई. हालांकि, जांच में यह जानकारी निकलकर सामने आई कि उसके पिता को हार्ट की बीमारी थी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई.
अजीब सेक्स डिमांड
अतुल ने सुसाइड नोट में यह भी बताया कि निकिता शादी के बाद अपनी सेक्स संतुष्टि के लिए अजीबोगरीब डिमांड करती थी. जिससे चलते वह उससे दूरी बनाकर रहने लगा. अतुल के अनुसार, उनकी पत्नी ने तलाक के बदले हर महीने 2 लाख रुपये देने की डिमांड की थी. साथ ही वह उसे बच्चे से भी नहीं मिलने देती थी.
कोर्ट में देनी पड़ती थी रिश्वत
अतुल ने अपने सुसाइड नोट में जौनपुर की फैमिली कोर्ट की जज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने कहा कि कोर्ट में पेशकार को घूस देनी पड़ती थी और जज ने उस पर तीन करोड़ रुपये की मेंटिनेंस देने का दबाव डाला. साथ ही, दिसंबर 2024 तक केस सेटल करने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की थी. जब अतुल ने जज से कहा कि उसकी पत्नी उसे आत्महत्या के लिए उकसा रही है, तो जज ने इस मामले को मजाक में लिया और वह हंस पड़ी. अतुल ने यह भी आरोप लगाए कि जज के पेशकार ने भी घूस के तौर पर तीन लाख रुपये की मांग की थी, जब अतुल ने घूस नहीं दिया तो एलमनी और मेंटिनेंस के ऑर्डर जारी कर दिए, जिसमें उसे हर महीने 80 हजार रुपये देने थे.