लखनऊ: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला के काफिले की कई गाड़ियां आज मंगलवार को राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर आपस में टकरा गईं. यह घटना लुलु मॉल के पास हुई. जिसमें राज्यपाल के स्टॉफ के कई कर्मचारी घायल हो गए. हालांकि, राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उनकी गाड़ी काफिले में आगे थी. फिलहाल घायल कर्मचारियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला आज इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E146 से सुबह करीब 8 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां से उनका काफिला शहीद पथ से होकर गुजर रहा था. तभी लुलु मॉल के पास उनके काफिले में शामिल एक गाड़ी के चालक ने अचानक ब्रेक लगा थी. जिसके चलते कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस दौरान काफिले में शामिल एम्बुलेंस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
इस हादसे में सरोजनीनगर के नर्सिंग अर्दल विभोर के हाथ और पैर में चोटें आईं हैं. जबकि एक अन्य डॉक्टर को भी पैर पर चोट लगी है. दोनों को उपचार के लिए सरोजनीनगर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
हादसे के बाद शहीद पथ पर लगा जाम
हादसे के चलते शहीद पथ पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया. सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौक पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए भेजने के साथ-साथ जाम को भी खुलवाया. मामले पर जानकारी देते हुए एयरपोर्ट चौकी प्रभारी ने बताया कि सुबह 8 बजे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां से करीब 8.30 बजे उनका काफिला शहीद पथ की ओर रवाना हुआ था. तभी यह हादसा हुआ.