लखनऊ; बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर, आज लखनऊ विश्वविद्यालय के छत्रपति शिवाजी मैदान में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. छत्रपति शिवाजी मैदान में प्रदर्शन के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से हजरतगंज चौराहे तक जन आक्रोश रैली निकाली जायेगी. रैली में विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. प्रदर्शन के बाद प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा. लखनऊ में यह अभी तक का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा.
अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संयुक्त महामंत्री डा. पवन पुत्र बादल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओ पर निरंतर अत्याचार हिंसा का दौर जारी है. अब तक हजारों हिंदुओ की हत्या, लूटपाट एवं महिलाओं का शील भंग हो चुका है और ये कुकृत्य रुकने का नाम भी नहीं ले रहा है.
बांग्लादेश हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के पदाधिकारी भुवनेश्वर ने बताया कि समिति की मांग है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हो तथा इस्कान के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को तत्काल कारावास से मुक्त किया जाय. लखनऊ का हिंदू समाज बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ खड़ा है. आज इस प्रदर्शन में सर्व समाज के लोग शामिल होंगे.
यह भी पढें: बांग्लादेश हिंदुओं के नरसंहार पर होगा बड़ा प्रदर्शन, लखनऊ विश्वविद्यालय के मैदान में जुटेगें पचास हजार लोग
आज के इस प्रदर्शन में बांग्लादेश हिंदू रक्षा संघर्ष समिति, इस्कान मंदिर, विश्व हिंदू परिषद, हिन्दू जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सिख संगत, अधिवक्ता परिषद, साहित्य परिषद व विद्याभारती के अलावा कई अन्य धार्मिक, सामाजिक व व्यापारी संगठन शामिल होंगे.