प्रयागराज: जौनपुर स्थित अटाला मस्जिद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होने जा रही है. यह सुनवाई जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की अध्यक्षता वाली बेंच दोपहर में करेगी. सुनवाई मस्जिद प्रशासन की ओर से दाखिल याचिका पर होगी. मुस्लिम पक्ष ने जौनपुर जिला कोर्ट द्वारा हिंदू पक्ष की याचिका स्वीकार किए जाने को हाई कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर आज सोमवार को सुनवाई होगी.
जौनपुर जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका की थी स्वीकार
जौनपुर जिला कोर्ट ने हाल ही में हिंदू पक्ष द्वारा दाखिल की गई याचिका को स्वीकार किया था, जिसमें अटाला मस्जिद को ‘अटाला देवी मंदिर’ होना का दावा किया गया था. साथ ही स्थिति को पुनः जांचने की अपील की थी. याचिका को जिला कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. जिसके खिलाफ मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें याचिका की पोषणीयता को चुनौती दी गई है.
मस्जिद कमेटी की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई
मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में जिला कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए कहा है कि हिंदू पक्ष की याचिका का कोई वैध आधार नहीं है. मस्जिद कमेटी का कहना है कि यह मामला पहले ही न्यायिक प्रक्रिया से गुजर चुका है. अब इस मामले में पुनः दखल देने की कोई आवश्यकता नहीं है.
यह भी पढ़ें: जौनपुर की अटाला मस्जिद पर हिंदू पक्ष ने ठोका दावा, मामला पहुंचा हाई कोर्ट, 9 दिसंबर को होगी सुनवाई
यह मामला कानूनी पेच और धार्मिक संवेदनाओं से जुड़ा है, जो स्थानीय स्तर के साथ-साथ देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. अटाला मस्जिद के स्थल को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. आज की हाईकोर्ट की सुनवाई इस मामले में एक अहम मोड़ ला सकती है.