मेरठ; जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में शंकर नगर के एक मकान में धर्मांतरण कराए जाने की सूचना बीते रविवार को हिंदू संगठन को मिली. इस सूचना पर हिंदू संगठन व अन्य दलों के लोग पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. मौके से एक पादरी और करीब 50 लोगों को प्रेयर करते हुए पकड़ा गया. हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि यहां लोगों को अलग-अलग तरह के प्रलोभन देकर हिंदुओं को ईसाई बनाया जा रहा है. पुलिस टीम को यहां से ईसाई धर्म की काफी सामग्री भी बरामद हुई है.
बता दें कि परतापुर थाना क्षेत्र के शंकर नगर फेज वन में बीते रविवार को धर्मांतरण कराने के आरोप में हंगामे का मामला सामने आया है. यहां एक मकान में साउंडप्रूफ हॉल बनाकर चल रही प्रार्थना सभा के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे मौजूद थे. इस बात की सूचना मिलते ही हिंदू रक्षा दल, भारतीय किसान मंच के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई अन्य दलों के लोग भी इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया.
यहां पर मौजूद लोगों को बाइबल के बारे में बताया जा रहा था कि जो बाइबल पढ़ेगा उसके सारे दुखों का निवारण हो जाएगा. मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन के लोगों ने बताया कि पादरी ने बाइबल को अखबार में छिपा कर रखा हुआ था. अखबार के पन्नों से बाइबल को कवर कर रखा था.
भारतीय किसान मंच के क्षेत्रीय अध्यक्ष गौरव पाराशर ने बताया कि विनीत कुमार नाम का एक व्यक्ति यहां पादरी के रूप में मौजूद था, जो लोगों से प्रेयर करा रहा था. उन्होंने बताया कि विनीत कुमार 10 साल पहले हिंदू से ईसाई बना था. अब वह अन्य लोगों को ईसाई बनाने का प्रयास कर रहा है.
पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार
मौके पर पहुंची परतापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 पुरुष व 3 महिलाओं को हिरासत में लिया है. हालांकि, यहां मौके पर तकरीबन 50 लोगों के होने की बात कही गई थी. वहीं मौके से धार्मिक पुस्तकें और अन्य सामग्री बरामद की गई है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जांच कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढें: सीएम योगी के निर्देश पर वाराणसी में 94 धार्मिक-स्थलों से उतरे अनाधिकृत लाउडस्पीकर, 17 डीजे जब्त