वाराणसी; बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर्स को हटाने के लिए योगी सरकार ने निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में वाराणसी में अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर्स हटाने का अभियान तेजी से चल रहा है. वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि अभियान के तहत 24 घंटे में 94 धार्मिक स्थलों से अनाधिकृत लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. इसके साथ ही 17 डीजे भी जब्त किए गए हैं. बताया गया है कि आने वाले समय में यह अभियान और भी तेजी से चलाया जाएगा.
बता दें कि, वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित हो रहे लाउडस्पीकर व डीजे पर बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है. जिसको लेकर काशी पुलिस ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में अवैध रूप से संचालित डीजे व लाउडस्पीकर्स पर नकेल कसनी शुरू कर दी है.
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि कमिश्नरेट वाराणसी में अनाधिकृत लाउडस्पीकरऔर डीजे के खिलाफ अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि यह अभियान अभी चलता रहेगा. इस अभियान के तहत 8 दिसंबर तक 94 लाउडस्पीकर्स हटा दिए गए हैं.
यह भी पढें: वाराणसी में सीएम योगी का नया नारा, कहा- ‘देश सुरक्षित तो धर्म सुरक्षित’
वहीं पुलिस टीम को इस अभियान को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं. मोहित अग्रवाल ने कहा कि मानक से ज्यादा ध्वनि से संचालित होने वाले लाउडस्पीकरों को तत्काल हटाया जाएगा.