मुरादाबाद; जिले की एक महिला को संभल हिंसा की वीडियो देखना इतना भारी पड़ा की उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. महिला ने इस बात की शिकायत एसएसपी ऑफिस पहुंच कर की. महिला का कहना है कि संभल हिंसा का वीडियो देखते समय उसने पुलिस का समर्थन किया था. जिसको लेकर उसके पति नाराज हो गए और उसको काफिर कहकर तीन तालक दे दिया. एसएसपी ने इस पूरे मामले की जांच कटघर पुलिस थाने को सौंपी है.
मुरादाबाद के कटघर थाने की रहने वाली एक महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पति ने महज इस बात पर तलाक दे दिया कि वह अपने पति के ऑफिस के बाहर खड़े होकर यूट्यूब पर संभल हिंसा का एक वीडियो देख रही थी. क्योंकि उसे एक शादी में संभल जाना था, इसलिए वह वहां के हालात के बारे में जानना चाहती थी.
इसी दौरान उसका पति आ गया और उसने वीडियो देखने से मना किया. जिस पर उसने पुलिस पर पथराव करने वालों पर लाठीचार्ज का समर्थन किया. इस बात पर पति ने काफिर कहा और मुसलमानों का समर्थन करने की बात कही, इस बात का उसने विरोध किया तो पति ने तीन तलाक दे दिया.
पीड़ित महिला ने बताया कि 2021 में पहले पति से तलाक हो गया था. जिससे उसके तीन बच्चे हैं. तलाक के बाद वह पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ रहने लगी, कुछ समय बाद जब उसने निकाह की बात कही तो वह टालमटोल करने लगा. जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की तो व्यक्ति ने 2022 में उसके साथ निकाह कर लिया. शादी के कुछ ही दिनों बाद वह पीड़ित महिला से लड़ाई-झगड़ा करने लगा जिसके बाद तलाक हो गया था.
यह भी पढें: ‘चार करोड़ की लागत से बनेगा कल्याण मंडप’, निर्धन परिवारों के बेटियों की होगी शादी