वाराणसी; उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को वाराणसी के स्वर्वेद महामन्दिर धाम में आयोजित ‘विहंगम योग संत-समाज’ की स्थापना के समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के अंतर्गत 401 नव युगल जोड़ों को आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्होंने एक नया नारा भी दिया है.
धर्म सुरक्षित तो हम सुरक्षित- सीएम योगी
वाराणसी के ‘स्वर्वेद महामंदिर’ के शताब्दी महोत्सव को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हर काम देश के नाम होना चाहिए, हमारा कोई व्यक्तिगत अस्तित्व नहीं है. अगर हमारा देश सुरक्षित है तो हमारा धर्म सुरक्षित है, अगर धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं. इसलिए कोई भी काम व्यक्तिगत स्वार्थ व मत और मजहब से ऊपर उठकर करना चाहिए. जो सनातन धर्म के मूल्यों के अनुरूप हो और देश के लिए हो.
हमारा देश सुरक्षित है तो हमारा धर्म भी सुरक्षित है, हमारा धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं… pic.twitter.com/x7iYtBGDji
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 7, 2024
401 नव युगल जोड़ों को सीएम ने दिया आशीर्वाद
‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह’ को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जाति, मत, मजहब, क्षेत्र, भाषा का कोई भी बंधन नहीं है. इस सामूहिक विवाह समारोह में हिंदू, मुस्लिम अपनी परंपरा के अनुरूप विवाह के पवित्र बंधन में बंध रहे हैं, जो सामाजिक समता को दर्शाता है.
वहीं सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि बाबा विश्वनाथ की पावन धरा वाराणसी स्थित स्वर्वेद महामन्दिर धाम में विहंगम योग संत-समाज की स्थापना के शताब्दी समारोह महोत्सव एवं 25,000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ के लिए आयोजित कार्यक्रम मे आज सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
यह भी पढें: जौनपुर की अटाला मस्जिद पर हिंदू पक्ष ने ठोका दावा, मामला पहुंचा हाई कोर्ट, 9 दिसंबर को होगी सुनवाई
साथ ही उन्होंने कहा कि इस पुण्य अवसर पर सद्गुरु सदाफलदेव जी महाराज की स्मृतियों को नमन एवं जन-जागरण के इस वृहद अभियान के लिए विहंगम योग संत-समाज तथा इससे जुड़े सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजन का हार्दिक अभिनंदन करता हूं.