नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को संपन्न हुए महज 6 माह बीते हैं. लेकिन कई दलों को साथ लेकर, सरकार बनाने का दावा करने वाले इंडिया ब्लॉक के नेताओं के बीच अब खटपट साफ दिखने लगी है. विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व कर रही कांग्रेस और उसकी प्रमुख घटक दल सपा के बीच अनबन देखी जा रही है. यह सब लोकसभा में विपक्षी खेमे के सासंदों को बैठन के लिए तैयार किए गए नए सीटिंग प्लान को लेकर हो रहा है. जिसके तहत अब यूपी के फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद दूसरी रो में बैठे नजर आएंगे. जबकि अब-तक वह राहुल गांधी और अखिलेश यादव के साथ पहली पंक्ति में बैठते थे.
दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में विपक्षी सांसदों के बैठने के लिए सीटिंग व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है. नई व्यवस्था के तहत अब अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद को दूसरी पंक्ति में सीट दी गई है. इस बदलाव को लेकर अखिलेश यादव और सपा नेताओं के बीच असंतोष देखा जा रहा है. कांग्रेस ने इस बदलाव से पहले अखिलेश यादव को कोई जानकारी नहीं दी, यही कारण है कि अखिलेश यादव को नाराज बताया जा रहा है. कांग्रेस ने पहली पंक्ति में सपा सांसदों के बैठने की संख्या को घटाकर अब सिर्फ दो कर दिया है.
यह भी पढ़ें: अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले-अपराधियों का चल रहा है यूपी में राज
अडानी मुद्दे पर सपा और कांग्रेस के बीच मतभेद
बीते गुरुवार को जब संसद की कार्यवाही प्रारंभ हुई थी, तब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कई विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया था. लेकिन इस प्रदर्शन में सपा का कोई सांसद शामिल नहीं हुआ. सपा सांसद डिंपल यादव ने भी लोकसभा के नए सीटिंग प्लान को लेकर स्पीकर के सामने मुद्दा उठाया था. उन्होंने अनुरोध किया कि सपा को आगे की रो में एक और सीट दी जाए.