गोरखपुर; जिले के कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर पावर हाउस के पास दो बाइकों की आमने-सामनें से भिड़ंत हो गई. यह हादसा बीती रात लगभग 12 बजे हुआ. इस हादसे में पिता और 2 मासूम बेटियों समेत कुल 5 लोगों की जान चली गई. जबकि पत्नी और बेटा समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घायलों का हाल जाना. वहीं सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया है.
कैंट पुलिस के अनुसार सूरज और मोनू एक ही बाइक से मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे थे. वहीं विक्रांत अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ बाइक से मोहद्दीपुर पावर हाउस की तरफ जा रहे थे. मोहद्दीपुर नहर रोड के पास विक्रांत ने बाइक मोड कर नहर रोड की तरफ जाने का प्रयास किया. इसी दौरान कूड़ाघाट की तरफ से आ रहे सूरज की बाइक से मोनू की बाइक की जोरदार टक्कर हो गई.
वहीं हादसे के बाद एक तीसरा बाइक सवार युवक भी दुर्घटनाग्रस्त बाइकों से टकराने के बाद ट्रक से जाकर भिड़ गया. जिस के कारण वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं इस हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया.
हादसे में मृतकों के नाम
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान मोहद्दीपुर बिजली घर के निकट रहने वाले विक्रांत व उनकी 2 वर्षीय बेटी लाडो और एक साल की बेटी परी के रूप में हुई है. साथ ही दुर्घटना में रुस्तमपुर के मोनू चौहान और बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास के रहने वाले सूरज की भी मृत्यु हुई है.
हादसे में घायलों के नाम
हादसे में विक्रांत की पत्नी निकिता, बेटा अंगद ‘5 वर्षीय’ और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. वहीं सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
यह भी पढें: लखनऊ: गोमती नगर रेलवे स्टेशन से 11 किलो चरस बरामद, दो महिला तस्कर गिरफ्तार
सीएम योगी ने हादसे का लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया हैं. पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.