लखनऊ: गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और रेलवे पुलिस बल (RPF) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 किलो चरस बरामद की. इस चरस की बाजार कीमत करीब 5.5 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. NCB की टीम ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की रहने वाली हैं.
NCB को इंटेलिजेंस इनपुट मिला था कि अवध एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19038 में दो महिला तस्कर चरस की तस्करी करने जा रही हैं. इसके बाद टीम ने ट्रेन की जांच शुरू की. रात 11:10 बजे जब ट्रेन बुढ़वल स्टेशन पहुंची, तो महिला कोच में तलाशी ली गई, जहां दोनों महिलाएं दिव्यांगजन कोच के पास बैठी हुई थीं. तलाशी के दौरान उनके पास से 22 पैकेट चरस बरामद हुए, जिनका वजन कुल 11 किलो था.
पूछताछ में सामने आया कि यह चरस कोटा में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था. महिला तस्करों ने बताया कि चरस की खेप उन्हें सगौली जंक्शन पर एक महिला तस्कर, संगीता ने दी थी, जिसे कोटा जंक्शन पर सौंपना था.
यह भी पढ़ें: 8 साल के बच्चे ने फेंका था काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर पत्थर, पुलिस ने परिजनों को हिदायत देकर छोड़ा
NCB टीम ने जब्त की गई चरस और तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस ऑपरेशन में NCB इंस्पेक्टर कौशलेंद्र मिश्र, विकास कुमार, अनुज कुमार और RPF के उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह यादव, आलोक विजय तथा बुढ़वल RPF के निरीक्षक अजमेर सिंह यादव शामिल थे.