लखनऊ; दुबग्गा में बीते शुक्रवार देर रात अवैध गोदाम में रसोई गैस की रिफिलिंग के दौरान तेज धमाका हो गया. इस हादसे में दो बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए है. सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मर्दापुर में रहने वाले रोहित गुप्ता के मकान में एक सप्ताह पहले रसोई गैस का अवैध गोदाम बनाया गया था. यहां पर बीते शुक्रवार की देर रात को व्यावसायिक सिलेंडर से घरेलू सिलेंडर में गैस रिफिलिंग कर रहे थे. इसी दौरान तेज आवाज के साथ धमाका हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
हादसे में हुए घायल लोग
हादसे में आदर्श विहार ठाकुरगंज निवासी मोहित गुप्ता, शोभित गुप्ता, सोमनाथ विश्वकर्मा और रंजीत के अलावा पड़ोसी मोहम्मद सिराज का बेटा मो. जीशान (5) और बेटी आयशा (7) घायल हुए हैं. क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना के बाद गोदाम मालिक अशोक गुप्ता मौके से भाग निकले.
यह भी पढें: ‘पहले दिलाई नौकरी फिर करवा दिया धर्मांतरण…’, पुलिस को किशोर ने बताई आपबीती
डीसीपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि फायर बिग्रेड और पुलिस की टीमें ने मौके से भारी मात्रा में गैस सिलेंडर बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि गैस विस्फोट हुआ, लेकिन गैस सिलेंडर नहीं फटा है. सिलेंडर फटता तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल मामले की जांच जारी है.