अयोध्या: रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से जारी है. मंदिर के शिखर को विशेष रूप से स्वर्णजड़ित किया जाएगा. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शिखर का शीर्ष भाग 10 फीट तक सोने से मढ़ा जाएगा. इस फैसले से मंदिर की भव्यता और भी बढ़ जाएगी.
निर्माण समिति की हालिया दो दिवसीय बैठक में मंदिर निर्माण के कार्य को अंतिम रूप देने पर मंथन किया गया. नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि मंदिर निर्माण कार्य संतोषजनक गति से चल रहा है और यह समय-सीमा के अनुसार पूरा होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य 15 मार्च तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही सात अन्य छोटे मंदिरों का भी निर्माण उसी समय तक पूरा हो जाएगा.
नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि वर्तमान में मंदिर निर्माण कार्य के साथ-साथ अन्य संबंधित कार्यों को भी तेजी से पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में परकोटा का तीन चौथाई कार्य पूरा हो चुका है. मंदिर के निचले हिस्से में राम कथा के चित्रों का कार्य प्रारंभ हो चुका है. इसका डिजाइन पूरा हो चुका है और इसे जल्द ही स्थापित किया जाएगा.
इसके अलावा, मंदिर के निर्माण के लिए आवश्यक अन्य बुनियादी ढांचा कार्य, जैसे विद्युत सब स्टेशन, फायर स्टेशन और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी जारी हैं. इन सभी कार्यों को जनवरी के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने रामलला के दर्शन कर हनुमानगढ़ी में नवाया शीश, अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शिखर पर सोने की पट्टियां
नृपेंद्र मिश्र ने यह भी बताया कि मंदिर के शिखर पर सोने की पट्टियां लगाई जाएंगी, लेकिन शिखर पूरी तरह से स्वर्णजड़ित नहीं होगा. सबसे ऊंचे शिखर से नीचे 10 फीट तक सोने की पट्टियां लगाई जाएंगी, जिससे मंदिर की भव्यता और आकर्षण में वृद्धि होगी. उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति को संतोषजनक बताते हुए कहा कि सभी कार्य समय पर पूरे होंगे, ताकि श्रद्धालु जनवरी के अंत तक दुर्गा केंद्र सहित अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकें.