लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति को भंग किए जाने के बाद यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बात की. उन्होंने शीर्ष नेतृत्व के निर्णय को सही करार दिया. अजय राय ने कहा कि यह कदम पार्टी को मजबूत करने को लेकर उठाया गया है. राय ने कहा कि इस निर्णय से कांग्रेस पार्टी की कमियों को दूर कर, राज्य में पार्टी को फिर से सक्रिय बनाने में मदद मिलेगी.
अजय राय ने आगे कहा कि हम नए और पुराने नेताओं का सामंजस्य बिठाकर काम करेंगे. कांग्रेस के कार्यकर्ता राज्य की तरक्की और संगठन को मजबूत करने के लिए जुटेंगे. अजय राय ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए विधानसभा से लेकर सड़क तक जनता के मुद्दों को उठाएगी.
उन्होंने कहा कि हमने सामूहिक तौर पर आलाकमान को प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया. हम अपनी कमियों को ठीक करके आगे बढ़ेंगे और देश, जिला, शहर तथा ब्लॉक कमेटियों को मजबूत करेंगे.
संभल हिंसा पर दिया बयान
संभल हिंसा मामले पर अजय राय ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता और नेता इस मुद्दे को लेकर सड़क पर हैं. हम पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने निर्दोष लोगों की हत्या की है, उनके खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. जब हमारी सरकार आएगी तो हम जिम्मेदार अधिकारियों को चिह्नित करके उन्हें सजा दिलवाएंगे.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व ने यूपी की सभी कमेटियां की भंग, नए सिरे से खड़ा होगा संगठन, तैयारियां तेज!
राहुल और प्रियंका गांधी को संभल जाने से रोका गया
अजय राय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार संभल में हुई हिंसा की सच्चाई को बाहर आने से रोकना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का प्रयास था कि हिंसा की सच्चाई सामने न आए. इसी कारण हमें पहले संभल जाने से रोका गया और फिर राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को भी वहां जाने से रोका गया. यह सब जानबूझकर किया गया है.