बाराबंकी; जिले में एक किशोर का ब्रेनवाश करके धर्मांतरण का मामला सामने आया है. एक किशोर को एक शख्स आजमगढ़ से बाराबंकी ले आया. जिसके बाद ब्रेनवाश करके उसका खतना करवा दिया. रेस्टोरेंट संचालक पर किशोर का खतना कराने का आरोप लगा है. फिलहाल पुलिस व श्रम विभाग की टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
बाराबंकी जिले में बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि कोतवाली नगर के नबीगंज स्थित एक रेस्टोरेंट पर एक हिंदू किशोर काम करता है. वहीं किशोर का ब्रेनवाश करके धर्मांतरण करा दिया गया है. विनय सिंह ने बताया कि इसकी पुष्टि करने के लिए के लिए वह तीन दिनों पूर्व अपने साथियों के साथ ग्राहक रेस्टोरेंट पहुंचे थे और 14 वर्षीय उस किशोर से बात करके उन्होंने इस बात की पुष्टि की.
रेस्टोरेंट संचालक पर खतना कराने का आरोप
विनय सिंह ने बताया कि उन्हे इस दौरान यह भी पता चला की होटल संचालक ने किशोर का खतना भी करा दिया है. ऐसे में विनय सिंह ने इसके दो दिनों बाद बीते गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष बृजेश वैश्य के साथ होटल पहुंच कर पुलिस व श्रम विभाग की टीम को बुला कर किशोर को उनके सुपुर्द कर दिया.
पुलिस से पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह मूलरूप से आजमगढ़ जिले के अतरौलिया का रहने वाला है. उसके पिता ने कुछ समय पहले उसकी मां को छोड़कर मुस्लिम महिला से विवाह कर लिया था. कुछ दिनों बाद उसके पिता की हत्या हो गई और सौतेली मां ने सारी संपत्ति हड़प कर उसे घर से भगा दिया. जिसके बाद उसे आजमगढ़ में बाराबंकी जिला के देवां का निवासी, कबाड़ का काम करने वाला मुशीद मिला. जिसने कई सालों तक किशोर को अपने साथ रखा और फिर उसे अपने घर देवां ले आया.
यह भी पढें: यूपी कॉलेज के छात्रों का नमाजियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, बोले- नहीं होने देंगे जुमे की नमाज, रखी ये शर्त
किशोर का करवा दिया धर्मांतरण
घर लाने के कुछ समय बाद मुशीद ने किशोर को एक रेस्टोरेंट में आठ हजार रुपए वेतन पर रखा दिया, जहां पर वह करीब पीछे चार माह से काम कर रहा था. फिलहाल, पुलिस ने मुशीद व होटल संचालक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.