नई दिल्ली: संसद का शीत कालीन सत्र चल रहा है. इसी क्रम में आज शुक्रवार को सुबह 11 बजे से राज्यसभा की कार्यवाही प्रारंभ हुई. लेकिन कार्यवाही प्रारंभ होते ही एक नया विवाद छिड़ गया. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद हुई है, यह सीट कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलाट है.
#WATCH राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु… pic.twitter.com/Jz26iKuHvQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं सदन के सभी सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि गुरुवार की कार्यवाही समाप्त होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने सदन की चेकिंग की, इस दौरान उन्हें सीट संख्या 222 से नोटों की गड्डी बरामद हुई है. यह सीट तेलंगाना से निर्वाचित राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी को अलाट की गई है. उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि मामला मेरे संज्ञान में है. इस घटना की जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत गंभीर है.
क्या बोले अभिषेक मनु सिंघवी?
मामले पर सफाई देते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मैं इस बारे में सुनकर ही हैरान हूं. मैंने इसके बारे में कभी नहीं सुना. मैं कल दोपहर 12.57 बजे सदन के अंदर पहुंचा. सदन से दोपहर 1 बजे उठा. दोपहर 1 से 1:30 बजे तक मैं अयोध्या प्रसाद के साथ कैंटीन में बैठा और लंच किया. दोपहर 1:30 बजे मैं संसद से सुप्रीम कोर्ट चला गया.
सिंधवी ने कहा कि कल मैं सदन में कुल 3 मिनट और कैंटीन में 30 मिनट रहा. इस बात की जांच होनी चाहिए कि लोग कैसे कहीं भी किसी भी सीट पर कुछ भी रख सकते हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हर किसी के पास एक सीट होनी चाहिए, जहां सीट को लॉक किया जा सके और चाबी सांसद अपने साथ ले जा सकें.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “मैं इस बारे में सुनकर ही हैरान हूं। मैंने इसके बारे में कभी नहीं सुना। मैं कल दोपहर 12.57 बजे सदन के अंदर पहुंचा। सदन से दोपहर 1 बजे उठा। दोपहर 1 से 1:30 बजे तक मैं अयोध्या प्रसाद के साथ कैंटीन में बैठा और लंच… https://t.co/2cinwWpS8f pic.twitter.com/zbDlXKPDcd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
जेपी नड्डा ने बोला हमला
नोटों की गड्डी बरामद होने का मामला बीजेपी सांसद जेपी नड्डा ने राज्यसभा में उठाया. उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही असाधारण है. इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है. उन्होंने सभापति से कहा कि मुझे आपके फैसले पर भरोसा है कि विस्तृत जांच कराई जाएगी. नड्डा ने कहा जांच होने के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कई बातें आप के पक्ष में आती हैं, तो कई विपक्ष में. लेकिन किसी बात पर मिट्टी डालकर उसे दबाना अच्छी बात नहीं है.
#WATCH राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा, “यह घटना बहुत ही असाधारण है। इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। महोदय, मुझे आपके फैसले पर भरोसा है कि विस्तृत जांच कराई जाएगी….” pic.twitter.com/ILuJUJT7YM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024