मथुरा; अयोध्या में बाबरी ढांचे को ध्वस्तीकरण के बाद छह दिसंबर यानी आज मथुरा में पुलिस अलर्ट मोड पर है. किसी भी प्रकार कि कोई घटना न होने पाए इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है. श्रीकृष्ण जन्म स्थान व शाही ईदगाह मस्जिद के आस-पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस टीम ड्रोन के माध्यम से बाजार और घरों की छतों की निगरानी कर रही है.
बता दें कि मथुरा पुलिस आज सुबह से ही अलर्ट दिखाई दे रही है. कृष्ण जन्मस्थान व शाही ईदगाह मस्जिद के आस-पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. श्रीकृष्ण जन्म स्थान व मस्जिद क्षेत्र को दो जोन व 10 सेक्टर में बांटकर महत्वपूर्ण पॉइंटों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही हिंदूवादी नेता भी घरों में नजर बंद किए गए हैं.
वहीं जन्मभूमि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. इसके साथ ही जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद की तरफ जाने वाले मार्ग पर पुलिस मे बेरीकेडिंग लगाकर लोगों की चेकिंग कर रही.
यह भी पढें: बाबरी विध्वंस की 32वीं सालगिरह और जुम्मे की नमाज को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट, प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पुलिस टीम ने जन्मभूमि के पास एक संदिग्ध हालत में आई महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके अलावा अखिल भारतीय हिंदू महासभा के के जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सिंह को घर में नजर बंद कर दिया गया है. वह आज श्रीकृष्ण जन्मभूमि पूजन को लेकर तैयारी कर रहे थे