नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चाओं में बने रहने वाले शिक्षक अवध ओझा ने हाल ही में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. जिसके बाद से वह सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक सुर्खियों में हैं. कई टीवी चैनलों को उन्होंने इंटरव्यू भी दिया. इसी बीच बीबीसी की टीम भी बीते गुरुवार को शिक्षक से नेता बने अवध ओझा का इंटरव्यू लेने आप कार्यालय पहुंची थी. लेकिन बीच में ही पार्टी के पदाधिकारियों ने इंटरव्यू को रुकवा दिया और बीबीसी के रिपोर्टर पर मनमाफिक सवाल पूछने का दवाब बनाने लगे. आप नेताओं ने इंटरव्यू भी पूरा नहीं होने दिया.
SHAME ON AAP!
The so-called champion of free speech stops an interview midway!
Threatens the journalist!Awadh Ojha’s BBC interview was interrupted by AAP workers.
AAP has exposed its true anti-democracy face.
Arvind Kejriwal seems scared of a massive loss in Delhi!
Join |… pic.twitter.com/0566yU35X1— Satyaagrah (@satyaagrahindia) December 5, 2024
दरअसल, साक्षात्कार के दौरान बीबीसी के रिपोर्टर ने अवध ओझा से सवाल किया कि ‘जब आप शिक्षक थे, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की तारीफ करते थे, अब आप आम आदमी पार्टी में हैं…क्या अब भी तारीफ जारी रखेंगे? रिपोर्टर के इस प्रश्न का जवाब अवध ओझा दे रहे थे, तभी बीच में आप के कुछ पदाधिकारी आ गए और कहने लगे कि पहले मैंने बोला था कि कोई भी उल्टा-सीधा सवाल नहीं करोगे! इस पर रिपोर्टर ने कहा कि मैंने तो सिर्फ साधारण सवाल पूछा है, चाहें तो आप सर से पूछ लीजिए. हालांकि इसके बाद भी पार्टी के लोगों ने इंटरव्यू को आगे नहीं बढ़ने दिया.
यह भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी देशद्रोही हैं…’, अर्थव्यवस्था खराब करने में जुटी कांग्रेस, संबित पात्रा का बड़ा आरोप
हालांकि इस घटना के बाद अवध ओझा की ओर से बयान आया है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इसको लेकर एक पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने लिखा कि वो शिक्षक ही क्या जो सवाल का जवाब ना दे. कल बीबीसी के साथ बढ़िया इंटरव्यू हुआ. उसे अवश्य देखे. दुर्भाग्यवश साक्षात्कार के दौरान हमारे एक वालंटियर ने अनजान वश पत्रकार महोदय को रोक दिया जो की बिल्कुल सही नहीं था. लोग कह रहे उसे दंड दो, बर्खास्त करो. उसे दंड देना उचित नहीं हैं क्योंकि भाववश गलती हो गई. बाकी मैं किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा तैयार हूं. शिक्षक हूं, प्रश्नों से ही मुझे ऊर्जा मिलती है. और यह मत भूलना, हमेशा ‘दोस्ती बनी रहे’.
वो शिक्षक ही क्या जो सवाल का जवाब ना दे ।
कल बीबीसी के साथ बढ़िया इंटरव्यू हुआ। उसे अवश्य देखे। unfortunately साक्षात्कार के दौरान हमारे एक वालंटियर ने अनजान वश पत्रकार महोदय को रोक दिया जो की बिल्कुल सही नहीं था ।
लोग कह रहे उसे दंड दी, बर्खास्त करो। उसे दंड देना उचित नहीं हैं…— Avadh ojha (@kafiravadh) December 6, 2024