अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा की शुरुआत रामकथा पार्क हेलीपैड से की, जहां से वे सीधे रामकथा पार्क पहुंचे और वहां आयोजित 43वें रामायण मेले का उद्घाटन किया.
इसके बाद, मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी मंदिर का रुख किया, जहां उन्होंने संकटमोचन हनुमानजी के दर्शन-पूजन किए और आरती उतारी. मुख्यमंत्री ने यहां भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामलला के दर्शन किए और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए भगवान श्रीराम से आशीर्वाद लिया.
मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी मंदिर में साष्टांग दंडवत होकर श्रीराम से प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की. इस दौरान, उन्होंने वहां चल रहे विकास कार्यों की जानकारी भी ली और संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि अयोध्या में होने वाले धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश को लाभ मिलेगा. उन्होंने प्रदेशवासियों की समृद्धि और सुख-शांति के लिए अपने आशीर्वाद का संचार किया.
यह भी पढ़ें: अयोध्या: ‘बांग्लादेश और संभल की घटना एक जैसी…’, सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- ‘गलतफहमी में मत रहिए’
मुख्यमंत्री का यह अयोध्या दौरा उनके पिछले दौरे से ठीक एक महीने बाद हुआ, जब उन्होंने सुग्रीव किला द्वार के लोकार्पण और संत सम्मेलन के कार्यक्रम में भी शिरकत की थी.