मुरादाबाद: जिले में एक चिकित्सक ने TDI सिटी स्थिति अपने मकान को मुस्लिम समाज के ग्राहक को बेच दिया, जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया. इस घटना के बाद कॉलोनी के लोगों ने डॉक्टर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और रजिस्ट्री कैंसिल करवाने की मांग की. लोगों का कहना है कि जब डॉक्टर अपना मकान बेच रहा था, तो उनके पड़ोसी ने उसे खरीदने का प्रस्ताव रखा था. फिर भी उन्होंने दूसरे समुदाय के लोगों को मकान बेच दिया. यह हमें स्वीकार नहीं है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद की सबसे पॉश कालोनी TDI सिटी में डॉ अशोक बजाजा का मकान था. इस पॉश में करीब 450 मकान हैं, जो हिंदूओं के हैं. यहां करीब 1800 लोग रहते हैं. कॉलोनी वासियों ने बताया कि डॉ अशोक बजाजा ने अपना मकान इकरा चौधरी नाम की मुस्लिम महिला को बेचा है. जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि जब हम लोगों ने कॉलोनी में मकान खरीदा था, तब यह तय हुआ था कोई भी अपना घर किसी दूसरे समाज के लोगों को नहीं बेचेगा.
फिलहाल कॉलोनी के लोगों के बीच मकान बेचने वाले डॉक्टर के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है. हाथ में बैनर लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि रजिस्ट्री को तत्काल रद्द किया जाए. लोगों का कहना है कि वह किसी दूसरे समाज के लोगों को कॉलोनी में नहीं रहने देंगे. ग्राहक इकरा चौधरी ने जितने रूपयों में मकान खरीदा है, वह रकम कॉलोनी के लोग मिलकर देने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: अयोध्या: ‘बांग्लादेश और संभल की घटना एक जैसी…’, सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- ‘गलतफहमी में मत रहिए’
वहीं, मुरादाबाद के जिला अधिकारी अनुज सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि TDI सिटी को लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा मकान खरीदने पर नाराजगी जाहिर की है. सभी पक्षों के साथ बैठकर बात की जा रही है. मामला पुलिस और प्रशासन के संज्ञान में है, शीघ्र ही कोई समाधान निकाला जाएगा.