संभल: यूपी के संभल जिले में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद से प्रदेश में सियासी उबाल है. इस मुद्दे को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज बुधवार (4 दिसंबर) को संभल जाने का ऐलान किया था. उनके काफिले को दिल्ली से रवाना होने के बाद यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया.
#WATCH लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर सीमा पर रोका। वे हिंसा प्रभावित संभल जा रहे थे। pic.twitter.com/uKZoupekob
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2024
गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने काफिले को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. काफिले को आगे बढ़ने न देने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग के पीछे कतार में खड़े होकर विरोध किया. इस दौरान राहुल गांधी अपनी गाड़ी से बाहर निकले और पुलिस अधिकारियों से बात की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह अकेले उनकी गाड़ी में जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें संभल जाने दिया जाए.
क्या बोले राहुल गांधी?
पुलिस द्वारा रोको जाने पर राहुल गांधी ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस इजाजत नहीं दे रही है. विपक्ष के नेता के तौर पर जाना मेरा अधिकार है, लेकिन फिर भी वे मुझे रोक रहे हैं. मैंने कहा कि मैं अकेले जाने को तैयार हूं, मैं पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं लेकिन वे इस पर भी राजी नहीं हुए. यह विपक्ष के नेता के अधिकारों के खिलाफ है.
#WATCH लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस इजाजत नहीं दे रही है। विपक्ष के नेता के तौर पर जाना मेरा अधिकार है लेकिन फिर भी वे मुझे रोक रहे हैं। मैंने कहा कि मैं अकेले जाने को तैयार हूं, मैं पुलिस के साथ… pic.twitter.com/4uVMZ6bomQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2024
दरअसल, इस घटना के बाद से ही संभल जाने को लेकर राजनीतिक दलों में विवाद गहरा जा रहा है. इसके पूर्व शनिवार को समाजवादी पार्टी नेता व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व सपा का एक प्रतिनिधिमंडल संभल जाना चाहता था, लेकिन तब भी पुलिस ने उन्हें घर से नहीं निकलने दिया था. वहीं, सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी संभल जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें भी वहीं रोक लिया और हाउस एरेस्ट कर लिया.
अब, राहुल गांधी के संभल जाने के ऐलान के बाद, संभल प्रशासन ने जिले की सीमा में उन्हें न घुसने देने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह पेंसिया ने गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अमरोहा और बुलंदशहर के पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर राहुल गांधी को संभल सीमा में प्रवेश न करने देने की अपील की है. एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने भी जन प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे 10 दिसंबर तक संभल न आएं, जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती.
यह भी पढ़ें: संभल: जामा मस्जिद के पास से मिले पाकिस्तानी कारतूस के खोखे, पुलिस को बड़ी साजिश की आशंक, सघन तलाशी शुरू
उल्लेखनीय है कि संभल जिले में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिससे राहुल गांधी के संभल जाने की संभावना फिलहाल टलती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि उन्हें संभल न जाने देने को लेतर कांग्रेस पार्टी ने इसे मुद्दा बना लिया है.