संभल: जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुए बवाल के बाद, पुलिस ने मस्जिद के आसपास क्षेत्र में सघन जांच शुरू कर दी है. मंगलवार को नालियों और झाड़ियों की सफाई के दौरान पुलिस को दो कारतूस के खोखे और तीन पिस्टल की गोलियां बरामद हुईं. इनमें से तीन खोखों पर पीओएफ लिखा हुआ है, यह कारतूस पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बनी हुई हैं. वहीं, एक कारतूस के खोखे पर USA और FN स्टार का निशान था, जिसे अमेरिका से जुड़ा माना जा रहा है. जबकि अन्य का निरीक्षण फोरेंसिक टीम कर रही है.
पुलिस की कार्रवाई और मेटल डिटेक्टर की मदद से ये खोखे बरामद किए गए, जो कीचड़ में दबे हुए थे. पुलिस इसे पाकिस्तानी कनेक्शन से जोड़कर जांच कर रही है. खासकर हिंसा के बाद से मामले में सुरक्षा एजेंसियां ज्यादा सतर्क हो गई हैं.
24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद मस्जिद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था. हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की थी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई साथ ही डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी थी.
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा के बहाने अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, मस्जिद के सर्वे पर बोले- खोदोगे तो…
इस मामले में अब तक पुलिस द्वारा की गई जांच से कई अहम सुराग मिले हैं. जिससे पाकिस्तान और अमेरिका के कनेक्शन की आशंका जताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है और जल्द ही मामले के सभी पहलुओं पर कड़ी नजर रखी जाएगी.