आगरा; जिले में स्थित ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पर्यटन विभाग को भेजे गए ई-मेल में ताजमहल में सुबह 9 बजे बम फटने की बात कही गई है. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. ताजमहल व उसके आस-पास सर्च अभियान चलाने के साथ सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई.
बता दें कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग को आज मंगलवार की सुबह 7:53 बजे एक ई-मेल आया. जिस ई-मेल में ताजमहल को बन से उड़ाने की धमकी दी गई थी. ई-मेल में लिखा था कि ‘ताजमहल में बम लगा हुआ है, जो सुबह 9 बजे फट जाएगा. कार्यालय खुलने के बाद सुबह 11 बजे विभाग को धमकी भरे ई-मेल की जानकारी लगी.
उत्तर प्रदेश: आगरा में ताज महल को आज ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली।
ACP ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया, “पर्यटन विभाग को ईमेल मिला है। उसके आधार पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच की जा रही है…”
(तस्वीरें: ACP ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद) pic.twitter.com/fpMtCpUA68
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
जानकारी लगने के बाद तुरंत ही पुलिस प्रशासन को इस की सूचना दी गई. ताजमहल में बम लगा होने की जानकारी मिलने के बाद परिसर में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने स्मारक में सर्च आपरेशन चलाया. चप्पे-चप्पे में जांच करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त कर दी गई है.
यह भी पढें: 8 साल के बच्चे ने फेंका था काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर पत्थर, पुलिस ने परिजनों को हिदायत देकर छोड़ा
बन निरोधक दस्ते ‘बीडीएस’ ने ताजमहल के गेट व उसके आस-पास जांच की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं नहीं मिला. वहीं ताजमहल के रास्तों पर बने बैरियर पर इसके बाद सख्ती बढ़ा दी गई है. एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि ई-मेल भेजने वाले की जांच की जा रही है.