चंडीगढ़- हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ दौरे पर हैं. पीएम मोदी और अमित शाह चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में 3 नए आपराधिक कानूनों को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं.
चंडीगढ़ पहुंचे पीएम मोदी और अमित शाह ने सबसे पहले 3 नए आपराधिक कानूनों के अंतर्गत चंडीगढ़ पुलिस की ऐक्टिविटी और सक्रियता की जानकारी ली. घटनाओं को लेकर पुलिस तुरंत किस तरह से एक्शन लेती है और उनसे कैसे निपटती है, इसका भी जायजा लिया. चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर ने इस कार्यक्रम की सारी जानकारी पीएम मोदी और अमित शाह के साथ साझा की. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और अमित शाह के साथ पंजाब गवर्नर और चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, सलाहकार राजीव वर्मा और डीजीपी सुरेन्द्र यादव भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री पीएम मोदी और अमित शाह चंडीगढ़ में 3 नए कानून- ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्याय संहिता,और भारतीय साक्ष्य अधिनियम’ को राष्ट्र को समर्पित किया.
इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा- ‘देश की नई न्याय संहिता अपने आप में जितना समग्र दस्तावेज है, इसको बनाने की प्रक्रिया भी उतनी ही व्यापक रही है.’
#WATCH चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन नए आपराधिक कानूनों को राष्ट्र को समर्पित करने के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “देश की नई न्याय संहिता अपने आप में जितना समग्र दस्तावेज है, इसको बनाने की प्रक्रिया भी उतनी ही व्यापक रही है। इसमें देश के कितने ही महान… pic.twitter.com/pca4nMKJfo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘आज का ये शुभ दिन हमारे इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. आज ‘भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और भारतीय न्याय संहित’ को पूरी तरह से लागू करने वाला पहला यूनिट चंडीगढ़ बना है.’
#WATCH चंडीगढ़: तीन नए आपराधिक कानूनों को राष्ट्र को समर्पित करने के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “अब तक आतंकवाद और संगठित अपराध की कोई व्याख्या नहीं थी, जिससे आतंकवादियों को फ़ायदा होता था – इन कानूनों में आतंकवाद को परिभाषित किया गया है…”… pic.twitter.com/H1iHDVlt14
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2024
बात दें, हमारे देश में 3 नए आपराधिक कानूनों को इस साल 1 जुलाई को लागू किया गया था. इन नए कानूनों का मकसद कानूनी प्रणाली को अधिक मजबूत बनाना है. नए कानूनों ने ब्रिटिश काल के कानूनों की जगह ले ली है. क्रिमिनल प्रोसीजर कोड-1898 (CrPC) की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023, इंडियन पीनल कोड-1860 (IPC) की जगह भारतीय न्याय संहिता 2023 और इंडियन एविडेंस एक्ट-1872 (IEA) की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 ने ले ली थी.
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा के बहाने अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, मस्जिद के सर्वे पर बोले- खोदोगे तो…