बरेली; गूगल मैप का सहारा लेकर यात्रा करना काफी खतरनाक हो गया है. कुछ दिनों पूर्व अधूरे पुल से कार गिरने के कारण तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. एक बार फिर ऐसी ही घटना यूपी के बरेली जिले से आई है. बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत रोड स्थित एक कार गूगल मैप के कारण बीती रात नहर में गिर गई. कार में तीन लोग सवार थे. हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
इज्जत नगर थाना प्रभारी धनंजव पांडेय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि औरैया निवासी दिव्यांशु पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह अपने दो दोस्तों के साथ टाटा टैगोर कार से पीलीभीत के लिए निकले थे. वह गूगल मैप के सहारे पीलीभीत जा रहे थे. बता दें कि रास्ते में कलापुर नहर ने गांव बरकापुर तिराहा के पास सड़क का कटान कर दिया है.
जिसकी वजह से कार नहर में पलट गई. हादसे में कार सवार तीनों लोग बाल-बाल बच गए. वहीं घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर, कार को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया.
इससे पहले भी गूगल मैप के जरिए हुई थी घटना
बता दें कि गूगल मैप पर गलत रास्ता दिखाने की वजह से बरेली में बीते 24 नवंबर को एक दर्दनाक हादसा हो गया था. बदायूं के दातागंज से बरेली के फरीदाबाद जाने वाले मार्ग पर मुड़ा गांव के पास एक पुल बना हुआ है, जोकि अभी अधूरा है. 24 नवंबर की रात को इसी पुल पर गूगल मैप के कारण दर्दनाक हादसा हो गया था. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढें: संभल; सपा विधायक इकबाल महमूद बोले- न्यायिक जांच कमेटी पर नहीं है भरोसा, शासन-प्रशासन कुछ छिपाने की कर रहा कोशिश