दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई सालों से अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां के मंगोलपुरी इलाके में एक बार फिर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को अंजाम देकर बदमाश वहां से फरार हो गए.
बात दें, सोमवार की रात को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. मृतक की पहचान मंगोलपुरी निवासी पंकज के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी बदमाश पड़ोसी ही बताए जा रहे हैं. आरोपी बदमाश इससे पहले भी कई घटनाओं में शामिल रह चुके हैं.
VIDEO | A man was allegedly shot dead in Delhi’s Mangolpuri area following a dispute late last night. Further details are awaited.
(Watch the full video on PTI Videos: https://t.co/n147TvrpG7)#Delhi pic.twitter.com/OQr99dMAPF
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2024
पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और साथ ही वहां से मिली खाली कारतूस को भी जब्त करके आगे की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
20 नवंबर को दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में एक युवक की कैंची से हत्या कर दी गई थी. यहां के निवासी ललित राम ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पड़ोसी पर कैंची से जोरदार हमला करके उसकी हत्या कर दी थी. हालांकि, पुलिस ने कुछ दिनों के बाद ललित राम को गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें: श्रीनगर में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी