लखनऊ; सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है. पोस्ट के जरिए उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर निशाना साधा है. इसके लिए उन्होंने कन्नौज में घटी एक घटना को आधार बनाया है.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राज में बड़े-बड़े लोग हाथ साफ करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में छोटे भी कम नहीं हैं. वह भी हाथ साफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अपराधियों ने भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था के बैग में हाथ डालकर सब कुछ खाली कर दिया है. अखिलेश यादव प्रदेश के कन्नौज जिले मे एक महिला के साथ घटित-घटना को माध्यम बनाते हुए यह बात बोली थी.
भाजपा राज में बड़े-से-बड़े हाथ साफ़ कर रहे हैं, और छोटे भी कम नहीं हैं। वो भी हाथ साफ़ करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
अपराधियों ने भाजपा सरकार में उप्र की क़ानून-व्यवस्था के बैग में हाथ डालकर सब कुछ खाली कर दिया है। भाजपा राज में बड़े-से-बड़े हाथ साफ़ कर रहे हैं, और छोटे… pic.twitter.com/uetPXqCYaE
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 2, 2024
क्या थी कन्नौज की घटना
कन्नौज जिले की एक महिला बीते दिनों अपनी बहन के वहां एक शादी समारोह में गई थी. वहां से वापस लौटते समय कुछ नकाबपोश महिलाओं उसके बैग से जेवरात पार कर दिए. अखिलेश ने इसी घटना को आधार बनाकर भाजपा पर निशाना साधा है.