प्रयागराज- उत्तर प्रदेश की संगम नगरी से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर प्रेम प्रसंग में 9वीं के छात्र की हत्या कर दी गई. घटनास्थल से आरोपी का सामान भी बरामद हुआ है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है.
बात दें, प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के सराय इस्माइल लाला का पूरा गांव में शनिवार को 9वीं के छात्र की फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई. फावड़े के वार से पहले छात्र का गला भी दबाया गया था. छात्र का शव देर रात घर से लगभग 200 मीटर दूर खेत में मिला. घटनास्थल से प्रेमिका के पिता के चप्पल, मोबाईल फोन और फावड़ा बरामद हुआ है. ये मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पूरे गांव में पुलिस को तैनात किया गया है.
बीते शनिवार को सराय इस्माइल लाला का पूरा निवासी अश्वनी कुमार यादव का बेटा शैलेश कुमार यादव गांव में ही तेरवीं भोज में शामिल होने गया था. देर रात तक जब वह नहीं लौटा तब घरवालों ने उसे ढूंढना शुरू किया. खोज के दौरान रात करीब 10 बजे शैलेश का शव घर के पास खेत में पाया गया. शैलेश के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. इस घटना की सूचना मिलते ही एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह समेत पुलिस मौके पर जा पहुंची. शव को बरामद करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. इसके साथ ही घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने भी जांच करके सैंपल लिए.
घटनास्थल से बरामद हुआ सामान शैलेश के पड़ोसी का निकला है. जिसके बाद पुलिस ने शैलेश के पड़ोसी के परिवार से 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए 5 लोगों में 3 लोगों ने अलग-अलग बयान दिए हैं. शैलेश की प्रेमिका की मां का कहना है, प्रेम संबंध के बारे में उसे कोई भी जानकारी नहीं है. इस घटना के दौरान किशोरी उसके साथ थी. किशोरी के पिता का कहना है कि उसने अपनी बेटी और शैलेश को साथ में देखा था. वहीं, किशोरी ने अपने पिता को कुसूरवार बताया है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाने की बात भी सामने आई है. ये बताया जा रहा है कि किशोर को मारने से पहले उसका गला दबाया गया फिर फावड़े से उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने किशोर के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद लोगों को गिरफ्तार करके छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही रविवार को शव का गांव की घाट पर अंतिम संस्कार भी किया गया.
यह भी पढ़ें: द साबरमती रिपोर्ट के अभिनेता विक्रांत मेस्सी को कट्टरपंथी लगातार दे रहे धमकी, अभिनेता ने की एक्टिंग छोड़ने की बात