मुंबई- हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई द साबरमती रिपोर्ट के एक्टर विक्रांत मेस्सी ने आज यानि सोमवार सुबह अपने फैंस को चौंका दिया. विक्रांत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने एक्टिंग छोड़ने की बात कही है. इस पोस्ट के बाद से उनके फैंस लगातार उनकी पोस्ट पर रिप्लाइ करके ऐसा न करने को बोल रहे हैं.
बात दें, फिल्म 12वीं पास की सफलता के बाद से एक्टर ने एक नई उड़ान भरी थी और हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही थी. इसके बाद एक्टर विक्रांत की कई फिल्में इस साल रिलीज हुई, जिनमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. इस वक्त बड़े पर्दे पर उनकी द साबरमती रिपोर्ट धमाल मचाए हुए है. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्रांत ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें साझा की. उन्होंने इस फिल्म को लेकर मिल रही धमकियों को लेकर भी बड़ा खुलासा किया.
View this post on Instagram
एक्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, लोग उनके साथ- साथ उनके 9 महीने के बेटे को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. विक्रांत के बताया, उनको ये धमकियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी जा रही हैं. जो लोग ये धमकियां दे रहे हैं वो ये बात जानते हैं कि मैं 9 महीने पहले पिता बना हूं. मेरा 9 महिना का बच्चा जो अभी न ठीक से बोल सकता है और न ही ठीक से चल सकता है, उसका नाम बीच में लाया जा रहा है. विक्रांत ने ये भी कहा, मेरे बच्चे की सुरक्षा के लिए मुझे चिंता में डाला जा रहा है.
हाल ही में रिलीज हुई द साबरमती रिपोर्ट को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था. इस फिल्म ने अब तक लगभग 30.63 करोड़ की कमाई भी कर ली है. विक्रांत को इस फिल्म के दौरान मिली धमकियों के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ने की बात साझा की है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- देश के फर्टिलिटी रेट को 2.1 के बजाए कम से कम 3 होना चाहिए