संभल: यूपी का संभल एक बार फिर से चर्चाओं में है. यहां एक मस्जिद में 13 साल की बच्ची को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. इसको लेकर परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है. उनका दावा है कि बच्ची मस्जिद के कमरे से बरामद हुई है. इस दौरान पीड़ित परिजनों ने पुलिस को भी बुलाया.
दुष्कर्म के प्रयास का मामला गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां रहने वाली 13 साल की बच्ची घर से लापता थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसी बीच वह गुन्नौर इलाके में ही स्थित ढलान वाली मस्जिद की ओर से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने बच्ची के रोने की आवाज सुनी. तभी उन्होंने देखा आपत्तिजनक स्थिति में बच्ची मस्जिद के कमरे में रो रही है, यहां उसके साथ एक किशोर भी था. यह स्थिति देख पीड़ित परिजन हैरान रह गए.
परिजनों ने बच्ची से पूछा तो उसके बताया कि 3 घंटों तक उसे मस्जिद के कमरे में कैद करके रखा गया, इस दौरान उसके साथ गलत काम करने का भी प्रयास हुआ. इस दौरान परिजनों ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम बच्ची को थाने लेकर पहुंची. यहां उसका मेडिकल टेस्ट करवाया गया. पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्जकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. इस मामले में मस्जिद के मौलवी और उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्वोई ने बताया कि बच्ची के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्जकर जांच प्रारंभ कर दी गई है. दो लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मस्जिद के मौलवी मोहम्मद साजिद और उसके नाबालिग भाई को हिरासत में लिया है.