गाजीपुर- यूपी के जिला गाजीपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर शादी का झांसा देकर लूट करने वाले एक गिरोह के दुल्हन समेत 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरोह का नाम लूटेरी दुल्हन गिरोह है. ये गिरोह काफी समय से कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
गाजीपुर स्थित करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस ने 1 दिसम्बर को शादी का झांसा देकर लूट करने वाले गिरोह में लूटेरी दुल्हन समेत 4 महिला और 3 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, इस गिरोह की दुल्हन चौथी शादी रचाकर दूल्हे को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गई थी. इस गिरोह के लोग फर्जी आधार कार्ड बनवाकर जरूरतमंद लोगों को शादी का झांसा देकर फंसाते थे. फिर शादी रचाकर जेवर और पैसे लेकर फरार हो जाते थे.
इस बात की जानकारी सीओ मोहम्मदाबाद शेखर सेंगर ने दी थी. उन्होंने बताया इस गैंग के लोग उत्तर प्रदेश समेत राजस्थान और हरियाणा में शादी का झांसा देकर कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इस गैंग में शामिल सभी सदस्य एक दूसरे को रिश्तेदार बताकर शादी का झांसा देकर शादी करवाते थे. फिर पैसे समेत कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे. इस गैंग की मुख्य सरगना गाजीपुर स्थित करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली सोनी उर्फ नजमुनिशा और हरिश्चंद्र यादव है.
बात दें, गाजीपुर में रहने वाले वादी के भाई की शादी का झांसा देकर इस गैंग के लोग 3 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 8500 रुपये के कपड़े और लगभग 1 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए थे. जिसके बाद वादी ने पास के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस गिरोह की तलाश जारी की थी. 1 दिसम्बर को मुखबिर की सूचना पर इस गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद तलाशी के दौरान इनके पास से एंड्रॉयड फोन के साथ कीमती सामान और कैश बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें: किसानों ने किया ‘दिल्ली चलो’ का ऐलान, दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर लगा भीषण जाम