नोएडा- संयुक्त किसान मोर्चा ने आज यानी सोमवार को नोएडा से दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया है. इस मोर्चा में हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए हैं. इस ऐलान के बाद से नोएडा और दिल्ली की ट्राफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है और दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है.
बात दें, काफी लंबे समय से किसान नोएडा के तीनों अथॉरिटी का घेराव करते चले आ रहे हैं. रविवार को जब किसानों को उनकी मांगों पर सहमति नहीं मिली तो किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ का नारा लगाना शुरू कर दिया. हजारों किसान अब दिल्ली के संसद का घेराव कर अपनी मांगों को पूरा करवाना चाहते हैं. आज दोपहर 12 बजे से किसान महामाया ओवरब्रिज के पास इककट्ठा होंगे. ये किसान संगठन किसानों को 10 प्रतिशत विकसित प्लॉट एरिया और नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ उठाने की मांग कर रहा है.
रविवार को नोएडा अथॉरिटी, पुलिस और जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों और संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. ये बैठक करीब 3 घंटों तक चली. लेकिन किसी भी निर्णय पर नहीं पहुंची. जिसके बाद किसानों का कहना है अधिकारियों ने कोई भी ठोस आश्वासन हम सब को नहीं दिया है.
वहीं, आज सुबह से ही दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया. किसानों द्वारा किये गए ऐलान के बाद बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है और जगह-जगह पर बैरिकेडिंग भी की गई है. साथ ही यहां की पुलिस भी अलर्ट हो गई है. कई किसानों को नजरबंद भी किया जा रहा है. साथ ही शहर की जनता को मेट्रो के इस्तेमाल की सलाह दी गई है.
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: Massive traffic snarl at DND flyway as farmers from Uttar Pradesh are on a march towards Delhi starting today. pic.twitter.com/HPVgEiRQUV
— ANI (@ANI) December 2, 2024
कब से शुरू हुआ प्रदर्शन?
किसानों ने सबसे पहले महापंचायत की थी. उसके बाद पिछले महीने यानी नवंबर में 27 तारीख को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर प्रदर्शन शुरू किया. फिर उसके अगले दिन से 1 दिसम्बर तक यमुना विकास प्राधिकरण के बाहर प्रदर्शन जारी रखा. हालांकि, इस दौरान अधिकारियों से बातचीत भी हुई लेकिन किसान नहीं माने. वहीं, आज 2 दिसम्बर को आंदोलन के तीसरे और अंतिम चरण को संसद सत्र के दौरान ‘दिल्ली चलो’ का ऐलान कर दिया.
यह भी पढ़ें: 3 दिसंबर को राम बारात पहुंचेगी नेपाल… 6 को होगा राम विवाह, अयोध्या व प्रयागराज की सुरक्षा बढ़ी