प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र को नया जिला घोषित कर दिया है. अब राज्य में 75 नहीं, बल्कि 76 जिले होंगे. इस संबंध में शासन के निर्देश पर प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने रविवार देर शाम अधिसूचना जारी कर दी.
UP में अब 76वें जिले के रूप में जाना जाएगा महाकुंभ, अधिसूचना हुई जारी, 4 तहसील करछना, सदर, फूलपुर और सोरांव के 67 गांवों को किया गया शामिल।#Prayagraj #Mahakumbh2025 #Liveuptoday pic.twitter.com/lI0Tonagoq
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) December 2, 2024
नए जिले का क्षेत्रफल
महाकुंभ मेला जिला में पूरा परेड क्षेत्र और चार तहसीलों में सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 67 गांवों को शामिल किया गया है. महाकुंभ मेला जिले के अतिरिक्त कलेक्टर और मेलाधिकारी विजय किरन आनंद होंगे, जो कलेक्टर के समस्त अधिकारों का प्रयोग करेंगे.
नए जिले का अस्तित्व महाकुंभ तक
यह नया जिला महाकुंभ के दौरान ही अस्तित्व में रहेगा और इसके बाद यह समाप्त हो जाएगा. महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहा है. इस दौरान पूरे क्षेत्र में एक नया शहर बसाया जाएगा, जिसे लेकर नया जिला घोषित किया गया है. ताकि यहां सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को पहुंचाया जा सके.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में आईसीसी सेंटर का हो रहा अपग्रेडेशन, आपदा प्रबंधन व रेलवे स्टेशन निगरानी में निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका
आधिकारिक अधिसूचना
अधिसूचना के अनुसार, तहसील सदर के 25 गांव, तहसील सोरांव के तीन गांव, तहसील फूलपुर के 20 गांव और तहसील करछना के 19 गांव इस नए जिले में शामिल किए गए हैं. यह जिला केवल महाकुंभ के आयोजन तक अस्तित्व में रहेगा और बाद में इसका परिसीमन किया जाएगा. इस कदम से प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू बनाने में मदद मिलेगी, खासकर महाकुंभ के विशाल आयोजन को देखते हुए.