अमेठी: भारत को आजादी दिलाने के लिए अनगिनत वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी. लेकिन बहुत वीर ऐसे हैं, जिनके बारे में लोग शायद उतना नहीं जानते, जितना राष्ट्र के प्रति उनका योगदान है. उन्हीं राष्ट्र वीरों की गाथा गाता उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला का कादूनाला स्थान है. कादूनाला अमेठी जिले के मुसाफिरखाना क्षेत्र की एक ऐतिहासिक भूमि है, जो आज भी स्वतंत्रता संग्राम के दौरा राष्ट्र वीरों द्वारा दिए गए बलिदान की गवाही दे रही है. इस शांत स्थल पर, एक ऐसा कुआं है, जिसमें अंग्रेजों ने 600 भारतीय क्रांतिकारियों के सिर काटकर डाले थे. यह सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि एक इतिहास है, शौर्यगाथा है और मां भारती के महान सपूतों के बलिदान की कहानी है.
यहां पर 600 से अधिक वीर सपूतों ने अपनी जान की कुर्बानी दी थी. 7 बार अंग्रेजों को पीछे धकेलने के बाद, अंत में घुसपैठियों की वजह से वीर सपूतों को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इन सैनिकों ने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए अपनी जान दी, बिना किसी भय के. यही वजह है कि आज भी कादूनाला की मिट्टी आज भी बलिदानियों के रक्त से सनी हुई है.