लखनऊ; यूपी के संभल मे हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को समाजवादी पार्टी पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद करने का एलान किया है. सांसद रुचि वीरा ने बताया कि मृतकों के परिजनों के साथ पार्टी की संवेदनाएं हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने परिजनों की मदद करने की घोषणा की है. सहायत राशि मृतकों के परिजनों को बहुत ही जल्द उपलब्ध कराई जाएगी.
बता दें कि सामाजवादी पार्टी ने यह मांग की है कि सरकार मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद करे. उल्लेखनीय है कि बीते 24 नवंबर को मस्जिद सर्वे के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उपद्रव कर दिया था. इसी कड़ी में चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं कई लोग घायल भी हुए थे. हिंसा के दौरान डिप्टी एसपी के पैर मे गोली लग गई थी जिसके कारण वह घायल हो गए थे और हालत तनाव पूर्ण हो गए थे.
सपा नेताओं के घर पुलिस का पहरा
आज शनिवार की सुबह विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर पुलिस लगा दी गई. साथ ही विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के डालीबाग स्थित आवस के बाहर भी पुलिस तैनात कर दी गई. दरअसल सपा के डेलिगेशन को संभल जाना था. इससे पहले ही उनके आवासों के बाहर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था.
यह भी पढें: सपा डेलिगेशन को संभल जाने से रोकने पर भड़के अखिलेश, बोले ‘सरकार नाकामी छुपा रही’