लखनऊ: 13 जनवरी 2025 से शुरु होने जा रहे महाकुंभ को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस कड़ी में यूपी सरकार ने देश के सभी राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को महाकुंभ में आमंत्रित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए यूपी सरकार के मंत्री अलग-अलग राज्यों का दौरा करेंगे व महाकुंभ में भाग लेने का न्यौता देंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम को लोक भवन में हुई मंत्रियों की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. बैठक में यह भी तय किया गया कि यूपी सरकार के मंत्री विभिन्न राज्यों में जाएंगे और वहां के राज्यपालों तथा मुख्यमंत्रियों को महाकुंभ में आमंत्रित करेंगे. एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि हम विपक्षी दलों के शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी संपर्क करेंगे और उन्हें इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करेंगे.
सीएम योगी स्वयं तैयारियों का ले रहे जायजा
उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ का आयोजन वैश्विक स्तर पर एक बड़ा धार्मिक आयोजन होगा और यह पूरी दुनिया से श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा. इसके लिए 22 नवंबर को कैबिनेट ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिसके तहत महाकुंभ का प्रचार भारत और विदेशों में बड़े पैमाने पर किया जाएगा. वहीं, योगी सरकार में एक मंत्री ने बताया कि इस अवसर का उपयोग विभिन्न राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों से मिलने और उन्हें आमंत्रित करने के लिए करेंगे.
महाकुंभ के प्रचार अभियान का नेतृत्व मंत्री करेंगे और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर को प्रस्तावित प्रयागराज दौरे से पहले पूरा होने की संभावना है. पीएम मोदी के प्रयागराज आने से पहले, सीएम योगी भी महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज जाएंगे.
यह भी पढ़ें: श्रद्धालुओं के स्वागत में सुगंध बिखेरेंगी प्रयागराज की गलियां, विशेष प्रकार के लगाए जाएंगे खुशबूदार पौधे
सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान
बैठक के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन बेहद भव्य और सुरक्षापूर्ण तरीके से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि इस आयोजन में दिव्यता और भव्यता के साथ-साथ सुरक्षा की भी उच्चतम व्यवस्था की जाएगी. वहीं, प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह पहले ही दिल्ली में मौजूद हैं और वह महाकुंभ का प्रचार विदेशों में भी कर रहे हैं.