बरेली; आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने संभल हिंसा पर विवादित बयान दिया है. मौलाना ने कहा की संभल के जरिए पूरे देश में अफरातफरी का माहौल बनाने की कोशिश की गई. पुलिस प्रशासन अलर्ट पर बैठा था कि बस आर्डर मिलते ही मस्जिद में घुस जाना है. उन्होंने कहा कि पहले सर्वे पर मुसलमानों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो दंगा कराने में नाकाम हो गए.
केंद्र सरकार पर लगाया साजिश का आरोप
तौकीर रजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो कुछ भी हो रहा है, वो सब दिल्ली के इशारे पर हो रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर साजिश करने का आरोप लगाया. कहा कि दिल्ली को लखनऊ के मुख्यमंत्री को बदलना चाहिए. मौलाना ने मांग की है कि संभल में जीतने भी अधिकारी हैं उन सबको हटाया जाए. संभल हिंसा की उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए. मौलाना ने संभल हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. कहा बेईमानी और सांप्रदायिक के आधार पर जो भी मामले हो रहे हैं, उन सबका सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए.
पुलिस ने नहीं जाने दिया संभल
मौलाना तौकीर रजा खान आज शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद बरेली से संभल के लिए रवाना हुए थे. वहीं सीबीगंज में पुलिस ने मौलाना को रोक लिया. पुलिस उन्हे थाने ले गई, लेकिन वह संभल जाने के लिए अड़े रहे. काफी देर के बातचीत के बाद पुलिस ने मौलाना को छोड़ दिया. जिसके बाद वह बरेली स्थित अपने आवास पर आ गए.
यह भी पढें: ‘हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे’, संभल मामले पर सुप्रीम कोर्ट का अहम निर्देश