लखनऊ; अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने आज शुक्रवार को छापा मारा. प्रवर्तन निदेशालय ‘ईडी’ ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर छापा मारा. सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम ने कानपुर, गोरखपुर और कुशीनगर के साथ ही कम से कम 15 ठिकानों पर छापेमारी की.
बता दें की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बड़े कारोबारी हैं. आज शुक्रवार को राज कुंद्रा के खिलाफ लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी छापेमारी की थी, इस कड़ी में गोरखपुर से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. मोबाइल एप के जरिए अश्लील सामग्रियों को तैयार करने और प्रसारित करने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर ईडी ने यह कार्रवाई की है.
लखनऊ में आवासीय फ्लैट कुर्कईडी ने आज शुक्रवार को लखनऊ स्थित एक आवासीय फ्लैट को कुर्क भी किया है. जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है.
यह भी पढें: ‘हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे’, संभल मामले पर सुप्रीम कोर्ट का अहम निर्देश
ईडी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी के एक मामले में मेसर्स तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी की लखनऊ में स्थित आवासीय फ्लैट के रूप में 1.5 करोड़ रुपये की 1 अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया है.