अमेठी; जिला मुख्यालय गौरीगंज के सुल्तानपुर रोड पर बीती देर रात सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे में बाकी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
बता दें कि बीते गुरुवार की देर रात जिला सुल्तानपुर के करौदी कला से अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज के विसुनदासपुर में बारात आई थी. इसी बारात से स्कॉर्पियो पर कुल आठ लोग सवार होकर सुल्तानपुर अपने घर वापस जा रहे थे. वहीं बाराती जैसे ही सुल्तानपुर रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक गौरीगंज के सामने पहुंचे तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ट्रक से टकरा गई. टक्कर होने से ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. राहंगीरों ने घटना में घायल लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला व साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पतल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के दौरान पप्पू कश्यप, बेटू व रूपक को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना में अभिषेक, प्रदीप सिंह, लक्ष्य प्रताप सिंह, देव व वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हुए है.
यह भी पढें: गाजियाबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव: ट्रेन के कई शीशा टूटे, मामले की जांच में जुटी रेलवे पुलिस
गौरीगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं बाकी घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.