बांदा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को बांदा जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 10.45 बजे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के हेलीपैड पर पहुंचे, यहां जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने उनका स्वागत किया.
जनपद बाँदा में आज महान वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया।
उनके शौर्य, पराक्रम एवं महान बलिदान को शत-शत नमन! pic.twitter.com/0E58wzgZwk
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 28, 2024
सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की भलाई के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं और यदि कोई समस्या हो, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं. इसके बाद, उन्होंने मेडिकल कॉलेज के गेट पर स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा का बटन दबाकर अनावरण किया. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, विधायक नरैनी ओम मणि वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा को लेकर CM योगी सख्त, दंगाइयों के लगेंगे पोस्टर, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से होगी भरपाई
अनावरण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना के भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मां को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके पैतृक गांव महुआ का दौरा किया. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पुष्पांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की,. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने संगठन महामंत्री के साथ कुछ समय बिताया और उन्हें ढांढस बंधाया.
तेलंगाना के भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री चंद्रशेखर जी के जनपद बाँदा स्थित आवास पर आज उनकी दिवंगत पूज्य माता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही, शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। pic.twitter.com/tmkoSD6CzK
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 28, 2024