Stone pelting on Vande Bharat Express: गाजियाबाद में देहरादून से आनंद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या- 22458) पर बुधवार को एक बार फिर पत्थरबाजी की घटना सामने आई. यह घटना मेरठ से मोदीनगर जाते समय स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर पहले घटी, जब कुछ असमाजिक तत्वों ने ट्रेन के E1 और C4 कोच पर पत्थर फेंके. इस पथराव में ट्रेन के शीशे टूट गए, लेकिन किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. मामले की FIR दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है.
रेलवे पुलिस के अनुसार, यह वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की चौथी घटना है. इससे पहले अक्टूबर में 22 और 27 तारीख को और नवंबर में भी 22 और 27 तारीख को इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं. अक्टूबर माह में सीकरी कलां और सोना एंक्लेव कॉलोनी के पास पत्थरबाजी की गई थी, जबकि नवंबर में हनुमानपुरी और श्रीनगर कॉलोनी के पास ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे.
इन घटनाओं को लेकर एक सवाल उठ रहा है कि क्या ये घटनाएं किसी साजिश का हिस्सा हैं, क्योंकि सभी घटनाएं एक जैसी तारीखों पर घटित हुई हैं. हालांकि, पुलिस अब तक इन घटनाओं का खुलासा नहीं कर सकी है, अब चौथी घटना फिर घट गई.
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा: ‘दंगाइयों ने की थी 41 राउंड फायरिंग…खोखे बरामद’, बड़ी कार्रवाई की तैयारी में योगी सरकार
गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, इन चारों घटनाओं के संबंध में जांच जारी है. पुलिस ने ट्रैक के आसपास पेट्रोलिंग बढ़ा दी है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. रेलवे प्रशासन और पुलिस दोनों ही इन लगातार हो रही पत्थरबाजी की घटनाओं से चिंतित हैं और मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में हो पत्थरबाजी से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है.