संभल: बीते रविवार को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. हिंसा के दौरान दंगाइयों में 41 राउंड फायरिंग की थी. पुलिस ने घटनास्थल ने कुल 41 खाली कारतूस के खोखे बरामद किए हैं. जिनमें से 21 खोखे 12 बोर तमंचे के, 11 खोखे 32 बोर तमंचे के और 9 खोखे 315 बोर तमंचे के हैं. इसके अलावा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं.
कारतूस के खोखे और तमंचा बरामद करने के अलावा पुलिस ने हिंसा के एक बड़े आरोपी फरहत को हालही से गिरफ्तार किया है. इस पर भड़काऊ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है. वीडियो में आरोपी ने कहा था कि ‘हिन्दुओं को मार डालो’. फरहत की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. क्योंकि उससे पूछताछ में अहम जानकारी मिल सकती है कि इतनी बड़ी संख्या में उपद्रवी अचानक मस्जिद के आसपास कैसे जमा हो गए. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.
हिंसा में 4 लोगों की हुई थी मौत
संभल हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई थी, जबकि एसडीएम सहित 25 लोग घायल भी हुए थे. हिंसा तब भड़की जब कोर्ट के आदेश प्रशासनिक टीम जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुंची थी. इसी दौरान अफवाह फैली जिसने हिंसा का रूप ले लिया. इस मामले में पुलिस ने सपा सांसद जिया-उर-रहमान बर्क व सपा विधायक इकबाल महमूद के पुत्र सोहेल इकबाल सहित 2,750 लोगों को आरोपी बनाया है. बुधवार को कई उपद्रवियों पुलिस ने फोटो भी जारी की थी. इन दंगाइयों की पहचान के लिए पोस्टर लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा को लेकर CM योगी सख्त, दंगाइयों के लगेंगे पोस्टर, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से होगी भरपाई
उपद्रवियों की फोटो लगाने के साथ-साथ पुलिस इन्हीं से हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करेगी. इसको लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. इसके पहले सीएए के दौरान भी जब लखनऊ में हिंसा हुई थी, तब भी योगी सरकार ने शहर में कई स्थानों पर दंगाइयों के पोस्ट लगवाए थे, साथ ही इन्हीं से नुकसान हुई संपत्ति की भरपाई भी की थी.